MP में महंगा नींबू...हो गया सस्ता:भोपाल में 300 रुपए किलो बिकने वाला नींबू 70 रुपए में, जानिए इंदौर सहित प्रदेश में कहां क्या रेट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक अपने रेट को लेकर सुर्खियां बटोर चुका नींबू अब सस्ता हो गया है।
 | 
nimbu

Newz Fast, M.P.  भोपाल में अप्रैल की शुरुआत में जो नींबू 200 से 300 रुपए किलो तक बिक रहा था, वह अब 70 से 100 रुपए किलो तक मिलने लगा है।

वहीं, आवक 80 क्विंटल तक रोज हो रही है। ऐसे में 45 डिग्री वाली गर्मी में नींबू एनर्जी देगा। जुलाई तक नींबू सस्ता ही मिलेगा। वहीं इंदौर में खेरची में एक नींबू 5 रुपए से 10 रुपए का मिल रहा है, लेकिन इनकी क्वालिटी बेहद कमजोर है।

सब्जी विक्रेता 200 रुपए प्रति किग्रा नींबू बेच रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा भाव मिलने के कारण किसान कच्चे नींबू ही तोड़कर ला रहे हैं। इस वजह से क्वालिटी भी कमजोर है।

मार्च-अप्रैल में नींबू के रेट काफी बढ़ गए थे।

करोंद मंडी में थोक में नींबू 150 से 160 रुपए प्रति किलो में बिक रहा था, जबकि फुटकर में रेट 200 से 300 रुपए किलो तक पहुंच गया था। तब आवक 2 से 3 टन (20-30 क्विंटल) ही थी।

आवक घटने और डिमांड बढ़ने से नींबू आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया था, लेकिन अब आवक तीन गुना तक बढ़ गई है, इसलिए रेट में असर दिख रहा है।

ये 4 वजह जिन्होंने बढ़ाई थी नींबू की कीमत

बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल: मद्रास, महाराष्ट्र और गुजरात समेत देशभर के कई इलाकों में बेमौसम बारिश से नींबू की फसल को काफी नुकसान हुआ था।

जरूरत के मुकाबले उत्पादन कम हुआ, इसलिए कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था। भोपाल ही नहीं देशभर में यह काफी महंगा हो गया था।
नवरात्र और रमजान में खपत ज्यादा: नवरात्र और रमजान में व्रत-रोजे के दौरान भी नींबू का इस्तेमाल ज्यादा हुआ।

उस समय उत्पादन कम था और डिमांड ज्यादा हो गई थी।

फ्यूल की कीमतों में वृद्धि: पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के साथ ही माल भाड़ा भी बढ़ा। इसका असर नींबू सहित सभी फल-सब्जियों की कीमतों में देखने को मिला।

सीधे फैक्ट्रियों में डिलीवरी: सॉफ्ट ड्रिंक के साथ ही कई दवाइयों और फूड प्रोडक्ट में नींबू इस्तेमाल किया जाता है। खेतों से नींबू सीधा फैक्ट्रियों में पहुंचा।

इस वजह से भी आम जरूरत के मुताबिक नींबू बाजार तक नहीं पहुंच रहा था। आवक बढ़ने के बाद यह मंडियों में आने लगा और रेट घट गए।
अब क्यों सस्ता हुआ
करोंद मंडी के थोक व्यापारी नसीम खान ने बताया कि महाराष्ट्र से आवक बढ़ गई। वहीं, लोकल से भी माल आ रहा है। इस कारण आवक 8 टन यानी 80 क्विंटल तक प्रतिदिन हो गई है।

दूसरी ओर नींबू का अभी एनर्जी बढ़ाने के लिए ही इस्तेमाल हो रहा है। इसके चलते ही थोक में रेट 40 से 50 रु. और फुटकर में 70 से 100 रुपए प्रतिकिलो तक हो गए हैं।

गर्मी से राहत देता है नींबू
भोपाल में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। अभी पारा 42 डिग्री से ज्यादा है। वहीं, रात में भी गर्मी सता रही है। इससे राहत पाने के लिए लोग नींबू का इस्तेमाल कर रहे हैं।

शहर में करीब एक हजार नींबू पानी के ठेले लगते हैं, जहां पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। महंगा होने से कई ठेले वालों ने नींबू पानी के एक ग्लॉस के रेट 20 से 25 रुपए तक कर दिए थे,

लेकिन अब अधिकांश वापस 15 रुपए ग्लास रेट ले रहे हैं। गायत्री मंदिर में कुछ दिन पहले तक नींबू-शहद पानी मिलना बंद हो गया था, जो अब फिर से शुरू हो गया है।

किस जिले में क्या हैं नींबू के भाव

नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में छोटे नींबू 10 रुपए के 3 मिल रहे हैं। बाकी 10 के 2 रुपए में बड़े नींबू बिक रहे हैं। नींबू 20 दिन पहले 10 रुपए का एक बिक रहा था।

भिंड जिले में दो दिन पहले दस रुपए के दो (बड़े) नींबू बिक रहे थे। अब आवक बढ़ने से दस रुपए के तीन नींबू मिल रहे हैं।ग्वालियर में तीन दिन पहले तक नींबू 80 रुपए मिल रहा था, जबकि अब 70 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है।

रीवा में 10 रुपए में दो, 20 रुपए में पांच बड़े साइज के नींबू मिल रहे हैं। वहीं 10 रु. में तीन या चार छोटे साइज वाले नींबू बिक रहे हैं।
जबलपुर में 10 रुपए में दो नींबू मिल रहे हैं। अच्छी आवक से नींबू के भाव में कमी आई है।

सागर में 10 रुपए के दो नींबू, छोटे नींबू 3 भी मिल रहे हैं। पिछले महीने तक 10 का एक नींबू बिक रहा था।खंडवा में नींबू 50 रुपए किलो बिक रहा है। 10 रुपए के 4 नींबू मिल रहे हैं।

पिछले महीने 200 रुपए किलो था और 10 रुपए का एक नग मिल रहा था।गुना में नींबू 70-80 रुपए किलो बिक रहा है। 7 दिन पहले 130-140 रुपए किलो बिक रहा था।
कब तक सस्ता रहेगा
भोपाल के कारोबारी अबरार अहमद ने बताया, जून-जुलाई तक नींबू सस्ता ही मिलेगा। इसके बाद आवक कम होगी और रेट बढ़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now