Accident in Jind : जींद में दो कारों की टक्‍कर, लेबर विभाग के क्‍लर्क सहित 2 की मौत, 2 घायल

Newzfast, Jind Accident in Jind लघु सचिवालय स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में कार्यरत क्लर्क सहित दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ कार में सवार श्रम विभाग के दो कर्मचारी भी घायल हो गए। राहगीर मृतक व घायलों को नागरिक अस्पताल जींद ले आए। बाद...
 | 
Accident in Jind : जींद में दो कारों की टक्‍कर, लेबर विभाग के क्‍लर्क सहित 2 की मौत, 2 घायल

Newzfast, Jind

Accident in Jind

लघु सचिवालय स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में कार्यरत क्लर्क सहित दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ कार में सवार श्रम विभाग के दो कर्मचारी भी घायल हो गए। राहगीर मृतक व घायलों को नागरिक अस्पताल जींद ले आए। बाद में हादसे की सूचना पाकर नारनौद थाना पुलिस नागरिक अस्पताल में पहुंची और स्वजनों के बयान दर्ज किए।Accident in Jind

पुलिस के अनुसार हिसार जिले के गांव खांडा निवासी जगपाल, सचिन, जगबीर श्रम विभाग में जींद कार्यालय में अनुबंध आधार पर क्लर्क पद पर कार्यरत थे। बुधवार सुबह ड्यूटी पर आने के लिए तीनों गांव खांडा के अड्डे पर बस के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान गांव खांडा निवासी खुशीराम गाड़ी लेकर जींद आ रहा था। इसलिए तीनों ने उसकी गाड़ी में लिफ्ट ले ली।Accident in Jind

 

Accident in Jind : जींद में दो कारों की टक्‍कर, लेबर विभाग के क्‍लर्क सहित 2 की मौत, 2 घायल

 

जब वह गांव से थोड़ी दूरी पर चले थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से सीधी टक्कर हो गई। इसमें उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इसमें गाड़ी के चालक खुशीराम उसकी साथी की सीट पर बैठे जगपाल की मौके पर ही मौत हो गई

जबकि पीछे की सीट पर बैठे सचिन व जगबीर घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और वाहन का इंतजाम करके नागरिक अस्प्ताल जींद में पहुंचाया।Accident in Jind

जहां पर सचिन व जगबीर की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। बाद में जींद पुलिस ने घटना के बारे में नारनौद थाना पुलिस को सूचित किया।Accident in Jind

स्वजनों ने बताया कि जगपाल छह साल से जींद में श्रम विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है और उसका एक दस साल का बेटा है। वहीं खुशीराम गाड़ी चालक का काम करता है और वह अविवाहित है।Accident in Jind

 

WhatsApp Group Join Now