Maruti Swift – भारतीय मार्केट में Maruti कंपनी ने अपनी इस कार को नई लुक में लॉन्च कर दिया है. जिसमें आपको पहले से ज्यादा और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
इस कार का नाम हैं New Maruti Swift। जैसा कि हम जानते हैं कि यह कार का पुराना मॉडल भी मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन लोग उससे बोर हो चुके थे।
जिसकी वजह से कंपनी ने हाल ही में इस कार को फिर से मार्केट में एक-दम नये अंदाज में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इस कार में अब आपको क्या कुछ नये देखने को मिलेगा।
New Maruti Swift कार में मिलता तगड़ा लुक और दमदार फीचर्स। अगर आप इस कार के बारे में जानने के लिए इच्छुक हो तो यह खबर आपके लिए हम लेकर आ गये है।
Maruti Swift engine –
यह कार मार्केट में 1197 cc के दमदार इंजन के साथ देखने को मिलते है. जो Manual और Automatic Transmission सिस्टम के साथ आती है।
इस कार में आपको 1197 cc के इंजन में 80bhp की धाकड़ पॉवर व 111 Nm का शानदार टॉर्क देखने को मिलता है. जो इस कार को और भी ज्यादा दमदार बनाता है.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह कार Petrol और CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है।
Maruti Swift color options –
Maruti कंपनी की इस नई वाली Swift कार में आपको Red, Blue, Orange, Grey, Silver, White, Red-Black, Blue-Black और White-Black जैसे 9 धाकड़ कलर इसमें देखने को मिलते है. जो इस कार के एक प्यारा सा लुक देती है।
Maruti Swift features –
जैसा कि कंपनी ने इस कार को मार्केट में फिर से नये लुक में लॉन्च किया हैं तो जाहिर सी बात हैं आपको इस कार पहले से ज्यादा फीचर्स बाहरी हिस्से में देखने को मिलेंगे।
जिसमें आपको प्रोजेक्टर वाले हैडलैंप, Drls, नये डिजाइन के alloy wheels, खतरनाक डिजाइन के साथ Taillamps और नये डिजाइन के बंपर व ग्रील जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।
कंपनी ने इस कार के अंदरी हिस्से में आपको काफी चेंजिस करके दिये है। जैसे इस कार के अंदर आपको आगे और पीछे के Ac vents, smartplay pro + वाला infotainment system, आगे वाले दोनों door में कप होल्डर्स, सभी विडों पॉवर वाली, istrument cluster और एक बड़े साइज का बुट स्पेस जैसे दमदार फीचर्स इस कार में कंपनी ने दिये है।
Maruti Swift price –
मार्केट में इस नई लुक वाली कार की कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. इस कीमत में आपको काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है।
इस कार के मार्केट में इस मॉडल के अलावा और कुल 13 मॉडल और है।
जिसकी कीमत के बारे में जानें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 6 लाख 50 हजार और टॉप की कीमत 9 लाख 62 हजार रुपये होगी।
अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यह कार मार्केट में 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही है।