HBSE Haryana Board Exams News : 16 अगस्त से 10वीं व 12वीं की परीक्षा, 24 से 30 जुलाई तक करें आवेदन

Newz Fast, Bhiwani HBSE Haryana Board Exams News – अगस्त माह 16 अगस्त से होने वाली 10वीं, 12वीं (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय) परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए लिंक...
 | 
HBSE Haryana Board Exams News : 16 अगस्त से 10वीं व 12वीं की परीक्षा, 24 से 30 जुलाई तक करें आवेदन

Newz Fast, Bhiwani

HBSE Haryana Board Exams News – अगस्त माह 16 अगस्त से होने वाली 10वीं, 12वीं (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय  (रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय) परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए  लिंक पर 24  से 30 जुलाई तक किए जा सकते हैं।

HBSE Haryana Board Exams News : 16 अगस्त से 10वीं व 12वीं की परीक्षा, 24 से 30 जुलाई तक करें आवेदन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अंतिम अवसर मार्च-2021 था।

वे किसी कारणवश निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे तो वे भी आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने आइटीआइ से परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे हिंदी, अंग्रेजी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HBSE Haryana Board Exams News : 16 अगस्त से 10वीं व 12वीं की परीक्षा, 24 से 30 जुलाई तक करें आवेदन

वहीं, ऐसे छात्र-छात्राएं जो अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत परीक्षा देने का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जा रहा है।  ऐसे परीक्षार्थी सामान्य शुल्क 750 रुपये व 1000 रुपये अतिरिक्त शुल्क कुल 1750 रुपये के साथ 24 से 30 जुलाई तक आवेदन करें।

ओपन बोर्ड के विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवोदन

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी हरियाणा मुक्त विद्यालय 10वीं की परीक्षा अगस्त के लिए अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 1000 रुपये शुल्क व 1000 रुपये जुर्माना शुल्क सहित आवेदन करें।

वहीं, जो परीक्षार्थी रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी के लिए आवेदन करना चाहते है वे  900 रुपये शुल्क व 1000 रुपये जुर्माना सहित आवेदन कर सकते हैं।

HBSE Haryana Board Exams News : 16 अगस्त से 10वीं व 12वीं की परीक्षा, 24 से 30 जुलाई तक करें आवेदन

जो परीक्षार्थी 12वीं के लिए रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं। वे 1050 रुपये शुल्क व 1000 रुपये जुर्माना शुल्क सहित बोर्ड की वेबसाइट पर निर्धारित तिथियों में आवेदन करना सुनिश्चित करें।

आइटीआइ से उत्तीरण विद्यार्थी भी करें आवेदन

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने आइटीआइ से परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे हिंदी, अंग्रेजी अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, वे भी निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकते हैं।

जो परीक्षार्थी सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय में प्रायोगिक विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। डीएलएड, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 16 अगस्त से संचालित होंगी। (HBSE Haryana Board Exams News )

WhatsApp Group Join Now